स्त्री हो या पुरुष सभी को प्रतिदिन स्नान करना चाहिए. शास्त्रों में स्त्रियों के लिए स्नान के कुछ नियम बताए गए हैं. आइये जानते हैं स्त्रियों को आखिर कब करना चाहिए स्नान. सुबह 4-5 बजे के बीच ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर लेना चाहिए. इस समय किए स्नान को सर्वोत्म माना जाता है. वहीं सुबह 5-6 बजे के बीच किए स्नान से सुख-समृद्धि आती है. सुबह 6-8 के बीच शिव मुहूर्त में किया स्नान भी शुभ होता है. हरि मुहूर्त यानी सुबह 8-10 के बीच भी स्नान किया जा सकता है. लेकिन दोपहर के समय स्त्रियों का स्नान करना शुभ नहीं है. भोजन करने के बाद भी स्त्रियों को स्नान नहीं करना चाहिए.