शास्त्रों में खरीदारी करने के शुभ मुहूर्त और वार बताए गए हैं.

शुभ दिनों में की गई खरीदारी से ही शुभ फल प्राप्त होता है.

महिलाएं किसी भी दिन श्रृंगार का सामान खरीद लेती हैं.

लेकिन शुभ दिन में ही सुहाग का सामान खरीदना चाहिए.

आइये जानते हैं सुहाग का सामान कब खरीदना चाहिए.

सुहाग या श्रृंगार से जुड़े सामान शुक्रवार को खरीदना चाहिए.

क्योंकि शुक्रवार को देवी मां दिन माना जाता है.

आप इस दिन सिंदूर, चूड़ी, बिंदी, वस्त्र आदि खरीद सकती हैं.

आप बृहस्पति को भी सौंद्रर्य प्रसाधान की चीजें खरीद सकती हैं.

लेकिन मंगलवार और रविवार के दिन श्रृंगार का सामान न खरीदे.