सोमवती अमावस्या पर आज हजारों की संख्या में लोगों ने स्नान किया. सोमवती अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान की परंपरा है. मान्यता है कि पवित्र नदियों में स्नान से अक्षय पूर्ण की प्राप्ति होती है. रामनगरी में भी सुबह से सोमवती अमावस्या का स्नान शुरू हुआ. अमावस्या पर ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान दान का महत्व है. सरयू के घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, नागेश्वर नाथ और कनक भवन में दर्शन-पूजन की.