हिंदू धर्म में वर्षों से सत्संग की परंपरा रही है. सत्संग धार्मिक और आध्यात्मिक दोनों तरह से जीवन का अहम हिस्सा है. आमतौर पर हम सत्संग में जाकर महापुरुषों के प्रवचनों को सुनते हैं. आइये जानते हैं सत्संग जाने से क्या लाभ होता है? सत्संग का अर्थ है ‘सत्’ यानी परम सत्य और संग यानी साधक या संतों का सानिध्य. सत्संग में साधकों का समूह ईश्वर की चर्चा, ज्ञान, भक्ति और ध्यान का विचार करता है. सत्संग में प्रचीन ग्रंथों को पढ़ा या सुनाया जाता है और इसके अर्थ बताए जाते हैं. सत्संग जाने का अर्थ होता है कि आप अच्छी संगति में हैं. वहीं लगातार सत्संग जाने से अज्ञानी मनुष्य भी महान हो जाता है. सत्संग से बुद्धि और विवेक जागृत होकर काम-क्रोध जैसे विकार को नष्ट करते हैं.