रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. प्राचीन काल से
समस्त देवी-देवता, ऋषि, गंधर्व आदि सूर्य की पूजा करते आ रहे हैं.


ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक माना गया. कुंडली में सूर्य
मजबूत हो तो व्यक्ति राजयोग पाता है.


सूर्य की पूजा से दीर्घायु , उत्तम स्वास्थ्य, धन, उत्कृष्ट संतान,
मित्र, मान-सम्मान, सौभाग्य मिलता है.


सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को सुबह सूरज को अर्घ्य
देते हुए 'ॐ सूर्याय नमः मंत्र का 11 बार जाप करें.


रविवार को लाल चंदन का तिलक लगाकर घर से बाहन निकलें.
इसे सूर्य की कृपा बरसती है, कार्य पूरे होते हैं.


सूर्य देव की कृपा पाना है तो रविवार को मुख्य द्वार पर देसी
घी का दिया जलाएं. इससे धन संपत्ति बढ़ती है.


रविवार को गुड़, दूध, लाल चंदन, कुमकुम का दान करना
शुभ होता है.


काम में बार-बार अड़चने आ रही है तो रविवार को बरगद के
पेड़ के पत्ते पर मनोकामना लिखें और बहते जल में बहा दें.