आज 2 अक्टूबर को रात 9:13 पर साल का आखिरी
सूर्य ग्रहण लगेगा.


सूर्य ग्रहण के दौरान हिंदू धर्म में पूजा-पाठ जैसे कार्य
वर्जित माने जाते हैं.


लेकिन इस्लाम में सूर्य ग्रहण के दौरान नमाज अदा करने की बात कही गई है.



इसलिए मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग सूर्य ग्रहण के समय नमाज अदा करते हैं.



सूर्य ग्रहण के दौरान पढ़ी जाने वाली नमाज खास होती है, जिसे नमाज-ए-कसूफ कहते हैं.



मुस्लिम मान्यता है कि, ग्रहण के समय दो रकाअत नफल
नमाज-ए-कसूफ की नीयत करनी चाहिए.


ऐसे में ग्रहण के समय नमाज पढ़ी जा सकती है, इसमें कोई मनाही नहीं है.



कहा जाता है कि, जब अल्लाह के रसूल के समय सूर्य ग्रहण लगा था,



तब जमात के साथ नमाज अदा करने की घोषणा की गई थी.