साल 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा.

हालांकि यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा.

सूर्य ग्रहण दिखाई न देने के कारण यहां सूतक भी मान्य नहीं होगा.

धर्मग्रंथों के अनुसार चंद्र ग्रहण से अधिक असर सूर्य ग्रहण का होता है.

इसलिए सूर्य ग्रहण पर गंगा स्नान करना चाहिए, इससे ग्रहण के दोष समाप्त हो जाते हैं.

शास्त्रों में भी सूर्य ग्रहण के बाद और पहले स्नान का महत्व बताया गया है.

पुत्रजन्मनि यज्ञे च तथा सक्रमणे रवेः। रहोश्च दर्शने कार्य प्रशस्तं नान्यथा निशि।।

अर्थ है: संतान के जन्म,यज्ञ, सूर्य और चंद्र संक्रांति अगर रात में हो तो स्नान से शुद्ध होना चाहिए.

ग्रहण के बाद शरीर अपवित्र हो जाता है और स्नान के बाद ही देव पितृ कार्य के लिए शुद्द होता है.

इसलिए सूर्य ग्रहण पर गंगा समेत पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है.