हिंदू धर्म में झाड़ू का विशेष महत्व है.



धार्मिक मान्यता के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी वास करती है.



ऐसे में झाड़ू लगाते समय कुछ उपाय करने से दरिद्रता दूर होती है.



आइए जानें झाड़ू लगाते समय क्या उपाय करें.



शास्त्रों के अनुसार सूर्योदय के बाद झाड़ू का उपयोग नहीं करना चाहिए,



वरना ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है.



झाड़ू को भूलकर भी कभी पैर ना लगाएं यदि गलती से कभी पैर लग जाए तो हाथ जोड़कर मां लक्ष्मी से क्षमा मांगे.



और सुबह के समय झाड़ू लगाने के बाद हमेशा उसे साफ करके रखें.



गंदी झाड़ू अलक्ष्मी को न्योता देती है और झाड़ू घर में कभी खड़ी ना रखें, वरना



घर में कलह की स्थिति बनती है, ऐसे में झाड़ू को हमेशा घर के पश्चिम दिशा के कमरे में ही रखें.