खाने में इस्तेमाल किए जाने वाला तेज पत्ता न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि इसका ज्योतिष में भी खास महत्व है. तेज पत्ता और कपूर साथ में जलाने से नेगेटिविटी दूर होती है घर के क्लेश मिटते हैं. सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. अनिद्रा की समस्या रहती है तो रात को सोने से पहले रूम में तेजपत्ता पर कपूर रखकर जलाएं. मान्यता है कि इससे बुरे सपने नहीं आते, सुकुन की नींद आती है. घर में तेजपत्ता और कपूर का धुंआ करने से मानसिक शांति मिलती है, ये रूमफ्रेशर का काम भी करता है. जिन लोगों के जीवन में स्थिरता नहीं आ पा रही उन्हें रोजाना शाम को घर में तेजपत्ता और कपूर जलाना चाहिए. कहते हैं इससे घर में खुशहाली और जीवन में सौभाग्य बढ़ता है. तेज पत्ता और कपूर के ये उपाय जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने में कारगर हैं