तेजपत्ता और लौंग सेहत के लिए गुणकारी माने जाते हैं. ज्योतिष में भी तेजपत्ता और लौंग के उपाय बताए गए हैं. जानते हैं तेज पत्ते पर लौंग रखकर जलाने से क्या होता है. तेजपत्ता और लौंग जलाकर पूरे घर पर इसका धुंआ करें. इससे घर पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. बुरे सपने आते हैं तो शाम के समय तेजपत्ता और लौंग जलाना चाहिए. तेजपत्ता और लौंग का उपाय पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनाता है. क्योंकि तेजपत्ता और लौंग जलाने से गृह क्लेश दूर होता है. तेजपत्ता और लौंग जलाने से वातावरण भी शुद्ध होता है.