भगवान कृष्ण नें गीता में अर्जुन को धर्म, काम और प्रेम की सीख दी थी.



इन उपदेशों को व्यक्ति मानता है तो उसके दुःख दूर होंगे.



वह सदैव अच्छे मार्ग पर चलकर सफलता प्राप्त करेगा.



तो आइए जानते हैं श्री कृष्ण के उन उपदेशों के बारे में.



मनुष्य के जीवन में जो हुआ, हो रहा है और होने वाला है वह अच्छे के लिए होगा.



व्यक्ति फल की चिंता छोड़कर हमेशा अच्छे कर्म करते रहें.



समय के साथ परिवर्तन होना सृष्टि का नियम है.



काम, क्रोध और लोभ मनुष्य के जीवन को नष्ट कर देता है.



बुद्धिमान व्यक्ति सभी लोगों, जानवरों और पक्षियों को समान रूप से देखते हैं.



जीवन में संतुलन बनाकर चलें, तभी शांति मिलेगी.



भूत और भविष्य की चिंता न करें, जो हो गया उसे बदल नहीं सकते और जो होगा उसका पता नहीं है.



अपना कर्म बेहतर तरीके से करें, ताकि जन कल्याण हो.