जनवरी 2025 का महीना ग्रह-गोचर की दृष्टि से खास है. महीने के आखिर में भी ग्रहों के गोचर का प्रभाव दिखेगा. 21 जनवरी को मंगल, 24 को बुध और 28 को शुक्र राशि बदलेंगे. मंगल वक्री अवस्था में बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. बुध का गोचर मकर और शुक्र का राशि परिवर्तन मीन में होगा. मंगल, बुध और शुक्र जैसे बड़े ग्रहों के गोचर का प्रभाव राशियों पर पड़ेगा. ऐसे में 26 जनवरी का समय कुछ राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. मंगल और बुध गोचर का लाभ मेष, वृषभ, सिंह, वृश्चिक और धनु को मिलेगा. 26 जनवरी के बाद शुक्र का गोचर मिथुन और सिंह वालों के लिए अच्छा है.