साल 2025 में तिलवा गंजी या सकट चौथ का त्योहार 17 जनवरी को मनाया जाएगा.



यह व्रत माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है.



इस दिन तिल का दान किया जाता है और तिल से बने व्यंजन का भोग गणपति को लगाया जाता है.



जानतें हैं तिल से बने व्यंजनों को क्या कहते हैं.



तिलवा गंजी, सकट चौथ के दिन बनाया जाने वाला प्रसाद है.



इस दिन भगवान गणेश को तिल के लड्डू का भोग लगाया जाता है.



इस दिन मिट्टी से बनी माता गौरी, श्रीगणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है.



धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस व्रत को करने से बच्चों को लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिलता है.



इस दिन भगवान गणेश को शकरकंद का भोग लगाया जाता है.



धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, भगवान गणेश का जन्म सकट चौथ को ही हुआ था.