तुला राशि का शुभ दिन क्या है तुला राशि का 'शुक्र' ग्रह से निकट का संबंध है इस कारण इस राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली दिन शुक्रवार होता है इस दिन ये विशेष प्रसन्न रहते हैं इनके लिए सोमवार और शनिवार का दिन भी शुभ है इन जातकों का पंचमेश शनि होता है इस राशि के लोगों का भाग्योदय प्रायः जीवन के मध्यकाल में होता है 5 से 20 वर्ष तक की आयु तक यह लोग खेलकूद तथा आनंद में बिताते हैं और 21 से 30 वर्ष की आयु तक इन्हें विभिन्न प्रकार के संकटों एवं खतरों का सामना करना पड़ता है उसके बाद इनके जीवन का अंतिम भाग अच्छा बीतता है