हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. तुलसी के पत्तों का उपयोग पूजा व कई शुभ कार्यों में होता है. और तुलसी के पत्तों से उपाय करने से कई लाभ होते हैं. ऐसे में आइए जानें तुलसी के 11 पत्तों से कौन से उपाय करने से किस्मत खुल जाएगी. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तुलसी के 11 पत्ते लाल कपड़े में बांधकर पर्स या तिजोरी में रखें. घर की अशांति दूर करने के लिए तुलसी के 11 पत्ते पानी में डालकर स्नान करें साथ ही तुलसी मां की पूजा भी करें. मंगलवार के दिन 11 तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखकर हनुमान जी को अर्पित करें, सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी. शनिवार के दिन तुलसी के 11 पत्तों पर श्री लिखकर शनि देव को अर्पित करें, व्यापार में वृद्धि होगी. रोगों से मुक्ति पाने के लिए थोड़ा सा आटा घी में भूनकर उसमें चीनी डालकर प्रसाद तैयार करें, फिर इसमें 11 तुलसी व केले के पत्तों को डालकर श्री हरि विष्णु को भोग लगाएं.