जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी की कृपा
बरसती है, लेकिन तुलसी में जब मंजरी आ जाए तो क्या करना चाहिए.


तुलसी पर मंजरी आ जाए तो इसे तोड़कर शिव जी पर चढ़ाएं. इससे
आपको पारिवारिक सुख का लाभ मिलेगा.


पैसा अटका है या आर्थिक तंगी है तो तुलसी की मंजरी को गुरुवार के
दिन श्रीहरि को अर्पित करें. इससे आय के स्तोत्र बनते हैं.


लाल रंग के कपड़े में तुलसी की मंजरी को बांधकर अपने घर के
धन के स्‍थान में रखने से बरकत सदा बनी रहती है.


घर में क्लेश या तनाव की स्थिति रहती है तो गंगाजल में रोजाना
तुलसी की मंजरी को मिलाकर पूरे घर में छिड़कें.


इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. परिवार में सुख-शांति का वास
होता है.


तुलसी की मंजरी को स्नान के पानी में डालकर नहाएं.
ऐसा करने से ग्रह दोष दूर होता है.


तुलसी में जब मंजरी आ जाए तो इसे तुरंत नहीं तोड़े. ये जब भूरी रंग
की हो जाए तब इसे तोड़ना चाहिए.