हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को विशेष महत्व दिया गया है.



तुलसी को हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है.



तुलसी को देवी लक्ष्मी का रुप माना गया है.



इस बात को जानना बहुत जरुरी है कि तुलसी पर चुनरी कब चढ़ाएं.



देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी जरुर चढ़ाना चाहिए.



इसके अलावा आप किसी भी गुरुवार के दिन तुलसी पर चुनरी चढ़ा सकते हैं.



रविवार और एकादशी के दिन छोड़कर, किसी भी दिन सुबह के समय तुलसी को वस्त्र अर्पित किए जा सकते हैं.



तुलसी पर चुनरी चढ़ाने के बाद दीपक जरुर जलाएं.



तुलसी को चुनरी चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप जरुर करें.



'महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते' मंत्र का जाप करना चाहिए.