तुलसी हिंदू धर्म का पवित्र और पूजनीय पौधा है.

सवाल उठता है कि इतने पवित्र पौधे को घर के बाहर क्यों लगाते हैं.

आखिर तुलसी का पौधा घर के अंदर क्यों नहीं लगाते.

आइये जानते हैं तुलसी पौधा बाहर लगाना क्यों शुभ होता है.

तुलसी बाहर लगाने से नकारात्मकता का प्रवेश घर पर नहीं होता.

इसलिए तुलसी को प्रवेश द्वार या आंगन में लगाते हैं.

आप बालकनी या खिड़की के पास भी तुलसी का पौधा रख सकते हैं.

लेकिन छत के ऊपर तुलसी लगाने से बचना चाहिए.

तुलसी लगाने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा को शुभ बताया गया है.