उल्टा स्वास्तिक बनाने से क्या लाभ होता है?



उल्टा स्वस्तिक,बहुत से लोग किसी देव स्थान या तीर्थ या अन्य किसी जागृत जगह पर स्वस्तिक बनाते है



वहां मनोकामना मांगते वक्त उल्टा स्वस्तिक बना देते हैं



जब उनकी उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है



तो पुन,उसी स्थान पर आकर सीधा स्वस्तिक मनाकर धन्यवाद देते है



फिर प्रार्थना करते हैं, और प्रसाद चढ़ाते हैं



मंदिर में उल्टा स्वस्तिक मनोकामनाओं के लिए बनाया जाता है



घर में उल्टा स्वस्तिक बनाने से पूजा-पाठ का पूरा फल नहीं मिलता है



ध्यान रखें स्वस्तिक एकदम साफ-सुथरा और सुंदर बनना चाहिए



टेढ़ा स्वस्तिक शुभ नहीं माना गया है