दाह संस्कार के बाद तीसरे दिन उठावना किया जाता है.



दाह संस्कार के बाद तीसरे दिन उठावना किया जाता है.



मृत्यु के बाद होने वाले कुछ और रीति-रिवाज़ है जिनका पालन किया जाता है.



हिंदू धर्म में, मृत्यु के बाद आत्मा की शांति के लिए और मुक्ति दिलाने के लिए उठावनी की जाती है.



गरुड़ पुराण के मुताबिक, मृत्यु के बाद 13 दिनों तक मृतक की आत्मा घर में ही रहती है.



13 दिनों तक कर्मकांड किए जाते हैं.



कई बार लोग 13 दिन तक उठावना नहीं करते



पूरे 13 दिन सभी कर्मकांड होने के बाद उठावनी की रस्म की जाती है.



आत्मा की शांति के लिए इन नियमों का पालन करना जरुरी होता है.