वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा कहते हैं.



इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं, क्योंकि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था.



पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर गंगा स्नान व दान करने से सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं और मृत्यु के पश्चात मोक्ष की प्राप्ति होती है.



वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर लोग अपने घरों पर सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन करते हैं और पूजा पाठ करते हैं.



इस बार की वैशाख पूर्णिमा व्रत और स्नान दान एक ही दिन है.



ऐसे में आइए जानें वैशाख पूर्णिमा डेट और शुभ मुहूर्त.



पंचांग के अनुसार वैशाख पूर्णिमा 22 मई 2024 को शाम 6 बजकर 47 मिनट पर शुरु होगी.



वहीं 23 मई 2024 को रात 6 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी, तो ऐसे में 23 मई को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी.



स्नान-दान शुभ मुहूर्त सुबह 04:4 मिनट से 05:26 मिनट तक रहेगा.



सत्यनारायण पूजा मुहूर्त सुबह 10:35 से लेकर दोपहर 12:18 तक रहेगा.



चंद्रोदय रात 07:12 मिनट पर होगा.



लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त रात 11:57 से 12:38 तक रहेगा.