वास्तु शास्त्र में घर की छत को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.



छत से घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.



मान्यता के अनुसार छत पर कुछ चीजें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.



जो जीवन में दुर्भाग्य का कारण बन सकती है.



आइए जानें वास्तु के अनुसार कौन सी चीजें छत पर रखना दुर्भाग्य का कारण बन सकती है.



वास्तु के अनुसार घर के छत पर कूड़ा-कबाड़ व पुरानी चीजें ना रखें.



छत पर पुराने रद्दी कागज रखने से मां लक्ष्मी घर से नाराज होकर चली जाती हैं.



अपने घर के छत पर बेकार के पेड़-पौधे, मिट्टी व धूल ना जमा होने दें, हमेशा छत साफ-सुथरा रखें.



और छत पर झाड़ू, जंग लगा लोहा व बेकार टूटी हुई लकड़ी ना रखें, इसे अशुभ माना जाता है.



साथ ही छत पर रस्सी का बंडल रखना अशुभ माना जाता है.