वास्तु शास्त्र में हर एक चीज के खास नियम बताए गए हैं.
इसके अनुसार, बेडरूम में जूते नहीं रखने चाहिए.


बेडरूम शांत और आरामदायक होना चाहिए.
यहां जूते रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.


बेडरूम में जूते रखने से धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
इसकी वजह से घर में धन की हानि होती है.


जूते में जमा गंदगी और बैक्टीरिया सेहत के लिए हानिकारक होते हैं.
बेडरूम में जूते रखने से ये बैक्टीरिया हवा में फैल सकते हैं.


जूते अस्थिरता और गति का प्रतीक हैं.
बेडरूम में जूते रखने से पति-पत्नी के बीच कलह होता है.


जूते शांत और स्थिर वातावरण के लिए अनुकूल नहीं हैं.
बेडरूम में जूते रखने से नकारात्मक विचार पैदा होते हैं.


जूते हमेशा बेडरूम के बाहर रखें.
उन्हें एक अलग कमरे या शू रैक में रखें.


जूते की बजाय अपने बिस्तर के पास आरामदायक चप्पल रखें.
जिनका उपयोग आप केवल घर के अंदर ही करें.