वास्तु शास्त्र में दुकान में बैठने के लिए कुछ खास नियम बताए गए हैं.
इनका पालन करने से व्यापार में वृद्धि और समृद्धि होती है.


वास्तु के अनुसार दुकानदार को उत्तर या
पूर्व दिशा में मुख करके बैठना चाहिए.


ये दिशाएं कुबेर, धन के देवता से संबंधित हैं.
जो सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती हैं.


पश्चिम दिशा को बैठने के लिए ठीक माना जाता है,
लेकिन दक्षिण दिशा को अशुभ माना जाता है.


अगर आपको दक्षिण दिशा में बैठना ही पड़े,
तो एक शीशा रखकर उसमें अपना प्रतिबिंब उत्तर या पूर्व दिशा में देखें.


दुकानदार को दुकान के उत्तर-पश्चिम या उत्तर-पूर्व कोने में बैठना चाहिए.
यह स्थान लक्ष्मी, धन की देवी से संबंधित है और समृद्धि लाता है.


दुकानदार को लकड़ी या धातु की कुर्सी या चौकी पर बैठना चाहिए.
नरम गद्देदार कुर्सी या सोफे पर बैठने से बचना चाहिए.


दुकान की मेज लकड़ी या धातु की होनी चाहिए,
और दुकानदार के सामने होनी चाहिए.


मेज पर अव्यवस्थित न रखें और उसे हमेशा साफ रखें.
दुकानदार को हमेशा साफ-सुथरे कपड़े पहनने चाहिए.