वास्तु में भोजन करने से जुड़े खास नियम बताए गए हैं.
इन नियमों का पालन ना करने से घर में कंगाली आती है.


खाना खाते समय दिशाओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
खाना खाने के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर और पूर्व होती है.


दक्षिण को खाना खाने के लिए सबसे अशुभ दिशा माना गया है.
दक्षिण की दिशा यम की मानी जाती है.


दक्षिण दिशा में खाना खाने से उम्र घटती है और दुर्भाग्य बढ़ता है.
वास्तु में खाना खाने के लिए पश्चिम दिशा भी अशुभ मानी गई है.


पश्चिम दिशा में मुंह करके भोजन करने से कर्ज बढ़ता है.
इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से घर में कंगाली आती है.


कभी भी जूते पहनकर या सिर ढककर खाना नहीं खाना चाहिए.
ऐसा करने से भोजन का अपमान होता है.


बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
इससे घर में धन का अभाव होता है.


भोजन हमेशा नहाकर और साफ-सुथरे कपड़े पहनकर करना चाहिए.
इससे मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा देवी की कृपा बरसती है.


खाना कभी-भी टूटे-फूटे बर्तन में नहीं खाना चाहिए.
खाना खाने की सबसे अच्छी जगह किचन के आसपास होती है.


थाली में उतना ही भोजन लें जितना आपको खाना हो.
झूठा भोजन छोड़ना अन्न का अपमान माना जाता है.