वास्तु शास्त्र में नाखून काटने के कुछ नियम बताएं गए हैं.



इसमें नाखून किस दिन नहीं काटना चाहिए यह बताया गया है.



आइए जानें वास्तु के अनुसार किस दिन नाखून नहीं काटना चाहिए.



शनिवार के दिन नाखून ना काटे, वरना शनि दोष हो सकता है.



मंगलवार के दिन नाखून काटना सही नहीं होता, इससे मंगल दोष हो सकता है.



गुरुवार के दिन भूलकर भी नाखून ना काटे, वरना कुंडली में गुरु कमजोर हो सकता.



जिससे व्यक्ति के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं.



और चतुर्दशी व अमावस्या तिथि को भी नाखून काटना अशुभ होता है.



साथ ही सूर्यास्त के बाद नाखून काटने से आर्थिक तंगी हो सकती है.