हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले
मुहूर्त, दिन, तिथि पर जरुर विचार किया जाता है.


फिर चाहे वो नया बिजनेस शुरू करना हो, व्यापार की
नई डील फाइनल करनी हो, लेन-देन आदि के कार्य हो.


वास्तु के अनुसार व्यापार में नई शुरुआत करने जा रहे
हैं तो मंगलवार के दिन ये काम नहीं करें.


मंगलवार को व्यापार की नई डील करने,
या पैसों का लेन-देन करने से बचना चाहिए.


जानकार के अनुसार इससे माली हालत बिगड़ने लगती है,
बिजनेस में सफलता की संभावनाएं कम होती है.


बुधवार के दिन किसी बड़ी योजना आदि में धन निवेश
नहीं करना चाहिए. इससे पैसा फंस सकता है.


इस दिन दिया हुआ कर्ज वापस नहीं होता है.



बिजनेस में लाभ और उन्नति पाने के लिए कार्यस्थल पर
श्रीयंत्र की स्थापना करें.