शास्त्रों में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है.



झाड़ू को सही दिशा में रखने का नियमों का पालन करने का बहुत महत्व होता हैं.



आइए जानते हैं, की किन नियमों का पालन हमें करना चाहिए.



दक्षिणदिशा और पश्चिम दिशा के बीच झाड़ू



को रखना सबसे उचित माना जाता है.



और ध्यान झाड़ू कभी खड़ी करके नहीं रखनी चाहिए.



झाड़ू को हमेशा नीचे लेटा कर रखें



और उसका मुंह हमेशा पूरब दिशा की तरफ करके रखें.



हिंदू धर्म में झाड़ू के वारे में और भी कई ऐसी ही चीजें प्रचलित हैं.



जिन चीजें का ध्यान रखने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी.