वास्तु शास्त्र में घर के किचन के बारे में बहुत से नियम बताएं गए हैं.



जैसे किचन में कौन सी चीजें रखनी चाहिए और कौन सी नहीं.



और किस दिशा की ओर घर का किचन बनवाना चाहिए इत्यादि.



ऐसे में आइए जानें रात के जूठे बर्तनों को किचन में छोड़कर सोना चाहिए या नहीं.



रात में जूठे बर्तन किचन में छोड़ने से कई परेशानियां आ सकती हैं.



वास्तु के अनुसार रात में किचन में जूठे बर्तन छोड़ना दुर्भाग्य का कारण बन सकता है.



रात में जूठे बर्तन किचन में छोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.



जिससे घर में कंगाली और दरिद्रता आ सकती है.



साथ ही रात में जूठे बर्तन रखने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.



भूलकर भी रात के समय किचन में जूठे बर्तन ना रखें, वरना राहु-केतु का बुरा प्रभाव पड़ेगा.



यदि रात में किसी कारण से जूठे बर्तन नहीं धो पा रहें हैं तो बर्तनों को केवल पानी से धोकर छोड़ दें.