देवउठनी एकादशी के बाद से समस्त मांगलिक कार्य जैसे विवाह
मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश आदि शुरू हो जाएंगे.


इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर 2024 को है. इस दिन
चातुर्मास का समापन होगा.


इस दिन देव जागने के बाद नवंबर में शादियों के कई शुभ
मुहूर्त है. देवउठनी एकादशी पर भी विवाह होंगे.


नवंबर में शादी के शुभ दिन 12, 16, 17, 18, 22 , 23, 24, 25,
28 और 29 नवंबर शामिल हैं.


शादी के लिए गुरु और शुक्र की गणना को बेहद खास मानते हैं.



विवाह के लिए वर-वधु के गुणों का मिलान किया जाता है.
36 में से 18 या 32 गुण अच्छे माने जाते हैं.


वर-कन्या की राशियों में विवाह के लिए एक समान तिथि को
विवाह मुहूर्त के लिए शुभ माना जाता है.


शुभ मुहूर्त में शादी की जाए तो वह सफल होती है और
दंपत्ति के बीच प्यार बना रहता है.