शादियों का सीजन चल रहा है, दिसंबर में इस बार 6
दिन विवाह के लिए शुभ है.


हिंदू धर्म में शीघ्र विवाह के लिए कई व्रत और उपाय
किए जाते हैं. शादी के लिए ग्रहों का शुभ होना भी जरुरी है.


अगर आपकी शादी में भी देरी हो रही है तो सोमवार के दिन
शिव जी-पार्वती जी की पूजा करें, ये रामबाण उपाय है.


शीघ्र विवाह के लिए युगल राधा-कृष्ण की प्रतिमा पर
सुगंधित फूल अर्पित करें.


गुरुवार को हल्दी मिश्रित जल से केले के पौधे में अर्घ्य दें.
इस समय 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः'.


इससे बृहस्पति प्रसन्न होते हैं. गुरु ग्रह को विवाह का
कारक ग्रह माना जाता है.


शादी के लिए शनि देव का अनुकूल होना भी जरूरी है.
इसके लिए शनिवार को काला तिल, कंबल दान करें.


मंगलिक दोष के कारण शादी में आने वाली बाधा दूर
करने के लिए हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.