हिंदू धर्म में नौ रत्नों का बहुत महत्व है. रत्न को अपने ग्रहों को शांत करने के लिए पहना जाता है. नवरत्नों की सेटिंग में माणिक को बीच में रखा जाता है. नवरत्न 9 अलग-अलग रत्नों रूबी, मोती, मूंगा, पन्ना, पुखराज, हीरा, नीलम, लहसुनिया और गोमेद रत्न से बनकर तैयार होता है. किसी रत्न के साथ दूसरे रत्न को धारण नहीं करना चाहिए. सूर्य को मजबूत करने के लिए माणिक्य को पहने, वहीं चंद्रमा के लिए मोती धारण करें. मंगल के लिए मूंगा, बुध के लिए पन्ना, गुरु के लिए पुखराज, शनि के लिए नीलम, राहु के लिए गोमेद, केतु के लिए लहसुनिया धारण किया जाता है. इन सभी को हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है.