शास्त्रों में सूर्योदय से पूर्व स्नान का विशेष महत्व
बताया गया है.


धार्मिक मान्यता है कि इससे सेहत के साथ सफलता,
सुख, समृद्धि आती है.


हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना, स्नान करना
आदि कई ऐसे काम हैं जो वर्जित हैं..


सूर्यास्त के बाद इंसान को कभी भी नहाना नहीं चाहिए.
इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.


साथ ही स्वास्थ पर भी बुरा असर पड़ता है.



सूरज ढलने के बाद नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय हो जाती है.
मान्यता है कि शाम को स्नान करने से जीवन में नेगेटिविटी आती है.


सूर्यास्त के बाद तुलसी को भी जल अर्पित नहीं करना
चाहिए. इससे लक्ष्मी जी रूठ जाती है.


वास्तु अनुसार शाम को कपड़े भी नहीं धोना चाहिए, घर में
दरिद्रता पैर पसारती है.