मृत्यु जीवन का सबसे बड़ा सत्य है.



जानते हैं मरने के बाद आत्मा कहां जाती है.



गरुड़ पुराण के अनुसार मरने के बाद आत्मा यमलोक जाती है.



जहां यमराज के सामने उसके कर्मों का हिसाब-किताब होता है.



अगर कर्म बुरे हैं, तो यमदूत सज़ा देते हैं



यमलोक के बाद आत्मा 24 घंटों के बाद अपने परिजनों के पास वापस आती है.



इसके बाद 13 दिन तक अपने परिवार के साथ रहती है.



तेरहवीं, पिंडदान और ब्राह्मण भोजे के बाद फिर आत्मा यमलोक जाती है.



बुरे कर्म हैं तो यमदूत आत्मा को यमलोक ले जाते हैं.