अपरा एकादशी का व्रत 2 जून 2024 को है. इस दिन विष्णु जी
के त्रिविक्रम रूप की पूजा करनी चाहिए.


अपरा एकादशी का अर्थ है अपार पुण्य देने वाला व्रत. जिसके
प्रभाव से साधक अपार धन पाता है.


अपरा का अर्थ है असीमित, ऐसे में अपरा एकादशी व्रत के
फलस्वरूप व्यक्ति को अपार तरक्की, अपार शक्ति मिलती है.


अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की चंदन, गंगाजल,
तुलसी से पूजा करनी चाहिए.


इस एकादशी में भगवान विष्णु को आम, सत्तू, का विशेषकर
भोग लगाएं. इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं.


एकादशी का व्रत करने वालों को एकल भोजन करना चाहिए,
इसमें साबूदाना, नारियल, शकरकंद, कुट्टू, आलू, खा सकते हैं.


अपरा एकादशी का व्रत पारण 3 जून 2024 को सुबह 05.23 से
सुबह 08.10 के बीच किया जाएगा.


पारण वाले दिन व्रती स्नान के बाद विधि अनुसार श्रीहरि का पूजन
करें और फिर दान के बाद शुभ मुहूर्त में ही व्रत खोलें.