राहु काल क्या होता है?



राहु काल वो काल है, जिसका नाम सुनते ही लोग डर जाते है



राहु काल वो समय होता है जब राहु अपनी दृष्टि पृथ्वी पर डालता है



राहु काल रोज दिन के समय होता है यानि सूर्योदय से सूर्यास्त तक किसी भी समय हो सकता है



इसकी अवधि 90 मिनट यानि डेढ़ घंटे की होती है



राहु काल के समय कोई भी शुभ काम नहीं करनी चाहिए



अगर कोई काम करते है तो बिगड़ने की सभावना बहुत ज्यादा होती है



किसी भी नए काम की शुरुआत अगर की जाती है तो राहुकाल को जरुर देखा जाता है



राहुकाल को नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है



अगर किसी पर राहु की दृष्टि पड़ जाए तो समझ लें कि इसका बुरा समय शुरु हो गया है