अखिलेश नाम का मतलब होता है अविनाशी



साथ ही इसका दूसरा अर्थ होता है अमर



जिन लोगों का नाम अखिलेश होता है इन लोगों का स्वामी ग्रह मंगल होता है.



इनका शुभ अंक 9 होता है.



यह लोग मनसिक रुप से मजबूत होते हैं.



अखिलेश नाम के लोग साहसी होते हैं.



ऐसे लोग कभी भी हार नहीं मानते



ऐसे लोग अच्छे नेता बन सकते हैं.



ऐसे लोग लोगों से दोस्ती नहीं दुश्मनी भी पूरे साहसे निभाते हैं.