नरेंद्र नाम भारत के प्रधानमंत्री का है.



अगर आप इस अपने बच्चे का नाम नरेंद्र रखना चाहते हैं तो जान लें इसका अर्थ.



नरेंद्र का अर्थ है पुरुषों का शासक.



यह संस्कृत के दो शब्दों से मिलकर बना है, नर और इंद्र



नारा का अर्थ है मनुष्य और इंद्र का अर्थ है शासक, प्रमुख.



वह मनुष्य है जिसने अपनी इंद्रियों पर जीत हासिल की हो.



नरेंद्र नाम में नारा शब्द का इस्तेमाल हिंदू देवता इंद्र के नाम के साथ किया जाता है.



जिसका अर्थ भगवान भी होता है. इस तरह, नरेंद्र नाम का अर्थ है संस्कृत से पुरुषों का स्वामी



इस नाम के मतलब यानी सभी मनुष्यों के नेता, पुरुषों के राजा.



नरेन्द्र नाम रखने से आपका बच्चा भी वो गुण ले लेता है जो इसके अर्थ में समाहित होता है.