हिंदू धर्म में गणेश जी प्रथम पूज्य देवता हैं. भगवान शिव और माता पार्वती की संतान भगवान गणेश कार्तिकेय से छोटे हैं. गणेश शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है. गण और ईशा इन दो शब्दों का अर्थ बहुत प्यारा है. गण का अर्थ है आम लोग या लोगों सा समूह ईशा का अर्थ है भगवान या स्वामी यानि गणेश शब्द का अर्थ हुआ लोगों का भगवान या गणों के भगवान. गणेश शब्द का अर्थ हुआ दिशाओं के स्वामी. गणेश को विघ्नहर्ता, विनायक, गणपति, गणनायक, गणराज, गणेश्वर, और गजानन जैसे नामों से भी जाना जाता है.