भगवान गणेश बुद्धि, समृद्धि और सफलता का देवता माना जाता हैं.



साथ ही उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है.



भगवान गणेश अपने भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं इसी वजह से उन्हें विघ्नहर्ता कहते हैं.



गणेश जी का नाम विनायक था.



माता पार्वती ने जब उनकी उत्पत्ति की थी तो उनका नाम विनायक रखा.



लेकिन उनका सिर कट जाने की वजह से उनके सिर पर हाथी का सिर लगाया गया.



हाथ का सिर लगाने की वजह से उन्हें गजानन कहा गया है.



सभी गणों में गणेश जी का स्थान सर्वप्रथम आता है इसीलिए उन्हें गणपति या गणेश कहा गया.



गणपति भगवान अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाएं रखते हैं और उनके सभी दुख हर लेते हैं.