गणेश जी का असली नाम क्या है?



गणेश जी भगवान शिव माता पार्वती के पूत्र हैं



माता पार्वती ने जब गणेश जी की उत्पत्ति की थी



तब इनका नाम विनायक रखा था



लेकिन उनका सिर कट जाने की वजह से



उनका हाथी का मस्तक लगाया गया था



तब से सभी उन्हें गजानन कहने लगे है



फिर जब उन्हें गणों का प्रमुख बनाया गया तब से गणपति और गणेश कहने लगे



साथ ही उनको विघ्रहर्ता भी कहा जााता है



भगवान गणेश अपने भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं