उल्लू देखने का संकेत क्या होता है?



उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना गया है



उल्लू को लेकर हमारे समाज में कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं



यदि उल्लू आपको लगातार एकटक देख रहा है या आपकी नजर उल्लू से मिल जाती है



तो यह संकेत करता है, कि आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं



इसके अलावा,ये संकेत हैं कि आपके जीवन से आर्थिक समस्याएं जल्द खत्म हो जाएंगी



यदि आप बाहर जा रहे हैं, और आपको अपने बाएं तरफ उल्लू दिखाई दे तो यह शुभ माना जाता है



अगर आपको रात के समय उल्लू दिख जाए तो यह संकटों से मुक्ति का संकेत हो सकता है



इसके अलावा यह करियर में उन्नति का भी संकेत देता है



रात के समय उल्लू की आवाज सुनना किसी अच्छी खबर मिलने का संकेत होता है