जिन लोगों को अपनी राशि नहीं पता वह जन्म तारिख
से राशि का पता कर सकते हैं.


21 मार्च से 19 अप्रैल के बीच जन्में लोगों की मेष
राशि होती है.


20 अप्रैल से 20 मई के बीच जन्म लेने वालों की राशि
वृषभ होती है.


21 मई से 21 जून के बीच पैदा हुए लोगों मिथुन राशि
होती है.


22 जून से 22 जुलाई के बीच जन्म लेने वालों की
कर्क राशि होती है.


23 जुलाई से 22 अगस्त के बीच जन्में लोगों की सिंह
राशि होती है.


23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच पैदा हुए लोगों की कन्या
राशि होती है.


24 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच पैदा हुए लोगों की राशि
तुला होती है.


24 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीद जिनकी बर्थडेट है उनकी
राशि वृश्चिक होती है.


23 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच जिनका जन्म होता है उनकी
राशि धनु होती है.


20 जनवरी से 18 फरवरी के बीच जिनकी बर्थडेट है उनकी
राशि कुंभ होती है.


19 फरवरी से 20 मार्च के बीच जन्में लोगों की राशि मीन होती है.



22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच जन्में लोगों की राशि
मकर राशि होती है.