औरंगजेब छठा मुगल शासक था, जिसे भारतीयों ने कभी स्वीकार नहीं किया. सत्ता पाने के लिए उसने पिता को जेल में बंद करवा दिया. गद्दी पाने के लिए उसने पारिवारिक रिश्तों की भी बली चढ़ा दी. भाईयों और परिवार के लोगों को मरवा कर राजगद्दी हासिल की. अपनी संकीर्ण सोच के कारण उसने प्रजा के साथ भी भेदभाव किए. शासन-सत्ता का बेजा इस्तेमाल कर धर्मांतरण का दबाव बनाया औरंगजेब का लक्ष्य था पूरे भारत पर राज करना. लेकिन छल, धोखे और क्रूरता के बल पर खड़ा साम्राज्य कब तक चलता. औरंगजेब की यही गलतियां मुगलों के पतन का कारण बनी.