हिंदू धर्म में भगवान शिव का बड़ा महत्व है.



इनकी पूजा-पाठ करने से दुखों का निवारण होता है.



भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जल अर्पित करते हैं.



जिससे शिव जी की कृपा बनी रहती है.



आइए जानें कि कब और कैसे शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.



सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है.



रोज शिवलिंग पर इसी दिन जल चढ़ाने से कर्ज कम होगा.



जल में चावल डालकर चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.



साथ ही जल में जौ मिलाकर चढ़ाने



से जीवन में सुख- समृद्धि बढ़ती है.