हिंदू धर्म में हर माह दुर्गाष्टमी व्रत किया जाता है.



हर माह में दो बार दुर्गाष्टमी पड़ती है.



जिसमें शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मासिक दुर्गाष्टमी कहते हैं.



इस दिन व्रत व पूजन करने से मां दुर्गा मनोकामनाएं पूर्ण करती है.



आइए जानें माघ माह की मासिक दुर्गाष्टमी डेट, शुभ मुहूर्त व पूजन विधि.



माघ माह में मासिक दुर्गाष्टमी 17 तारीख को पड़ रही है.



पूजन शुभ मुहूर्त 12:35 बजे से 1:59 बजे तक है.



इस दिन सुबह स्नान करके मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करें.



मां का पंचामृत से अभिषेक करके कुमकुम तिलक लगाएं.



फिर मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं.



दुर्गा मां को गुड़हल का फूल अवश्य चढ़ाएं.



मां को फल और मिठाई का भोग लगाएं.



इसके बाद दुर्गा सप्तसती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें.