साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण कब लगेगा,



साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024, बुधवार के दिन लगेगा.



यह ग्रहण भाद्रपद माह के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा को लग रहा है.



इसकी शुरुआत सुबह 07.43 मिनट पर होगी और यह सुबह 08.46 मिनट पर खत्‍म होगा.



जब पृथ्‍वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है, तब चंद्र ग्रहण लगता है



ग्रहण में सूतक काल बहुत मान्य रखता है.



चंद्र ग्रहण में सूतक काल 9 घंटे पहले लग जाता है.



सूतक काल में शुभ कार्य करने पर मनाही होती है.



साल का दूसरा चंद्रग्रहण भारत के अधिकांश हिस्‍सों में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा.



इसीलिए भारत में सूतक काल मान्य नहीं रहेगा.



Thanks for Reading. UP NEXT

चाणक्य ने बताया मृत्यु के बाद कौन लोग नरक भोगते हैं

View next story