आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.



इस व्रत को श्री हरि विष्णु जी के लिए रखा जाता है.



योगिनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु जी के शयनकाल से आरंभ होने से ठीक पहले आता है.



योगिनी एकादशी के बाद पड़ने वाली एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं,



साल 2024 में योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई, 2024, मंगलवार के दिन रखा जाएगा.



योगिनी एकादशी की तिथि 1 जुलाई को सुबह 10.27 मिनट तक लग जाएगी,



जिसका समापन 2 जुलाई को सुबह 8.41 मिनट पर होगा.



योगिनी एकादशी का व्रत 2 जुलाई को रखा जाएगा



योगिनी एकादशी के व्रत को रखने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है.



Thanks for Reading. UP NEXT

चाणक्य ने बताया मृत्यु के बाद कौन लोग नरक भोगते हैं

View next story