कौन सा जानवर पालने से घर में बरकत होती है?



वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुत्ता पालने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है



और बुरी आत्माएं आसपास भी नहीं फटकती हैं



इसलिए ज्यादातर लोग घर में कुत्ता पालते हैं



हिंदू धर्म में कुत्ते को काल भैरव का दूत माना गया है



कुत्ते अपने प्यारे दोस्ताना व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं



उन्हें बेहद भाग्यशाली पालतू जानवर माना जाता है



हिंदू संस्कृति में, कुत्तों को खाना खिलाना बेहद शुभ माना जाता है



वे वफ़ादारी, सुरक्षा और साथ निभाने जैसे गुणों का प्रतीक हैं



कुत्ता पालना से घर में बरकत होती है, और शुभ होता है