व्रत अक्सर हर समुदाय में रखा जाता है. फिर चाहे वो हिंदू हो, मुसलमान या किसी अन्य धर्म के, अमेरिका में ईसाई धर्म सबसे ज्यादा माने जाने वाला धर्म है. अमेरिका में ईसाई धर्म के कई समूह हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा कैथोलिक, प्रोटेस्टेंट, और पूर्वी रूढ़िवादी चर्च हैं. व्रत या फास्ट की बात करें तो, अमेरिका में मुस्लिम अमेरिकी सबसे अधिक व्रत रखते हैं. मुसलमानों के बाद यहूदी अमेरिकी, कैथोलिक और ब्लैक प्रोटेस्टेंट हैं. अमेरिका में रहने वाले हिंदू भी करवाचौथ और नवरात्रि के व्रत रखते हैं.